मिलक नगर के मोहल्ला रौरा खुर्द निवासी भूरा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की रात्रि समय करीब 9:30 बजे अपने घर के बाहर गेट पर बैठा था तभी मौहल्ले के ही रहने बाले लकी व शानू ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर को गाली गलौज देना शुरू कर दिया जब उसने गाली गलौज देने से मना किया तो उक्त सभी ने धारदार हथियारों से मारना पीटना शुरू कर दिया।मारपीट में वह चोटिल हो गया। आनन फानन में घायल थाना मिलक पहुंचा जहाँ पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। कुछ देर बाद पड़ोस में अपने घर के पास बैठे पत्रकार अंकित कुमार जोशी के साथ भी उक्त लोगों ने गाली गलौच व मारपीट शुरू कर दी।तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए दोनो पीड़ितों ने मिलक कोतवाली में तहरीर देकर उक्त लोगों पर खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ