केंद्र सरकार द्वारा बजट पास किया गया, भारत के किसानों को कुछ नहीं मिला। बजट से उद्योगपतियों को फायदा, किसान-मजदूरों कुछ नहीं मिला, बजट पूरी तरह निराशजनक, इससे न तो किसानों की आमदनी बढ़ेगी और न ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बजट में किसान सम्मान निधि नहीं बढ़ाई गई, व एमएसपी को कानूनी गारंटी नही दी गई है,
किसानों का ऋण भी माफ नहीं हुआ। किसानों को एमएसपी का लाभ भी नहीं मिला। कृषि यंत्रों पर कोई सब्सिडी नहीं दी गई। किसानों को डीएपी व कृषि दबाओ पर कोई छुट नहीं दी गई।आंकड़ेबाजी खूब की गई है। कुल मिलाकर इससे कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को फायदा होगा, किसानों का नहीं!
लालता प्रसाद गंगवार (समाजसेवी)
जिला अध्यक्ष रामपुर भारतीय किसान यूनियन सुनील अराजनैतिक
9758221740
0 टिप्पणियाँ