Rampur News: बदले रठौण्डा मेला थाना इंचार्ज,अब सतेंद्र कुमार सिंह को मेले की कमान

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रठौण्डा गांव में स्थित श्री बामेश्वर महादेव के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक बर्ष ऐतिहासिक किसान मेले का आयोजन किया जाता है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मेला प्रांगण में अस्थायी थाना स्थापित किया जाता है। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस के अधिकारियों को सौंपी जाती है। मेला आरंभ होने से पूर्व मिलक कोतवाली में तैनात अपराध निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह को मेले की सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण माहौल बनाये जाने हेतु मेला इंचार्ज बनाया गया था। महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करने पहुंचे जिले के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने मेला इंचार्ज का परिवर्तन कर दिया। राघवेंद्र प्रताप सिंग को हटाकर अब अपराध शाखा रामपुर में तैनात सतेंद्र कुमार सिंह को मेले की जिम्मेदारी सौंपी है। ज्ञात हो कि सतेंद्र कुमार सिंह मिलक, केमरी, बिलासपुर सहित जिले के कई कोतवाली व थानों में अपनी अभूतपूर्व व प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ