Rampur News: किसान मेला रठौण्डा का पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ


मिलक तहसील क्षेत्र के ग्राम राठौण्डा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक बर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लगने बाले किसान मेले का पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के शीर्ष नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मेले के द्वार पर फीता काटकर व विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। इससे पहले मुख्तार अब्बास नकवी का ढोल नगाड़ों के साथ व फूल मालाएं पहनाकर भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया। नकवी ने मंदिर प्रांगण पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की तत्पश्चात प्राचीन शिव मंदिर पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गत बर्षों की भांति इस बर्ष भी मेला प्रांगण में हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा तथा देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि भारत देश सनातन संस्कृति की पहचान है। सनातन संस्कृति से ही अन्य धर्मों का उदय हुआ जो कि विश्व के सभी देशों में प्रचलित है। सनातन संस्कृति विश्व की सबसे पुरानी संस्कृति है जहां से मानव विकास का उदगम हुआ। यूपी के प्रयागराज में लगने बाले कुंभ मेले ने विश्व मे सबसे बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। मीडिया के सबालों पर उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति से बैर रखने बाले लोग कुंभ जैसे सफल आयोजन पर तरह तरह के सबाल उठाकर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं तथा कुंभ मेले को बदनाम करने की साज़िश रच रहे हैं। हादसों में जान गंवाने बाले तथा घायल श्राद्धालुओं के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश गंगवार, अभय गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार, भाजपा महामंत्री हरीश गंगवार, कपिल आर्य, एसडीएम सुनील कुमार, तहसीलदार सीमा गंगवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लाखन सिंह, जिला पंचायत सदस्य टेकचंद गंगवार, जिला पंचायत के अवर अभियंता नीरज रस्तोगी, सीओ राजवीर सिंह परिहार, कोतवाल धनजय सिंह, मेला थाना प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा स्थानीय भाजपा नेता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: बदले रठौण्डा मेला थाना इंचार्ज,अब सतेंद्र कुमार सिंह को मेले की कमान