Rampur News,शाहबाद एम्बोलैसं में कर्मियों व आशा की सूजबझ से सकुशल प्रसव से दोनों की जॉन बचाई

रामपुर शाहबाद तहसील के गॉव मथुरापुर खुर्द की महिला ने एम्बोलैस मे सकुशल पुत्री को जन्म दिया।
शाहबाद व्लाक के गॉव मथुरापुर खुर्द से एम्बोलैस को सूचना दी कि एक महिला प्रसव प्रीड़ा से तड़प रही है। सूचना पाकर एम टी अमनेश कुमार व पायलैट मौहम्मद आसिफ़ खाँ आशा लक्ष्मीदेवी को कसाथ एम्बोलैंस वाहन सख्या यू,पी 32 eg 0258 लेकर पहुँचे रास्ते मे जच्चा महिला की हालत बिगड़ती देख एम्बोलैस राम गगां पुल पर रोककर सफ़ल प्रसव कराया एक बेटी को जन्म दिया तुरन्त ऑनन फॉनन मे शाहबाद जच्चा बच्चा केन्द्र पहुँचा या माँ बेटी दोनों स्वस्थ हैं सभी की प्रशसा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : अभी अभी पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के जीर्णोद्धार कार्यों का लिया जायजा 🏗️🚔