हरदोई : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की जेल से आज रिहाई है ऐसे में जेल गेट पर उनके समर्थक जुटने लगे है।मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा भी हरदोई पहुंच चुकी है और उन्होंने कहाकि न्याय पालिका पर पहले भी भरोसा था अब भी है न्याय मिला है आगे भी मिलेगा।
अब्दुल्लाह आजम खान हरदोई जेल में पिछले 17 माह से बंद है। बीते दिनों उनकी सुप्रीम कोर्ट से जमानत हुई थी उसके बाद बाकी बचे एक मामले में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल में से भी उनको जमानत मिल गई परंतु उनके ऊपर 45 मुकदमे दर्ज थे जिन सब में ही जमानत हो चुकी थी लेकिन जेल में रहने की वजह से उनकी जमानतें तुड़वा चुके थे। जमानतियों के सत्यापन की रिपोर्ट कोर्ट पहुंच चुकी है।
0 टिप्पणियाँ