Mainpuri News: तहसीलदार से एसडीएम बने अशोक कुमार, खुशी के माहौल में भी आंखों में छलका गए आंसू

उत्तर प्रदेश में तहसीलदारों की पदोन्नति करते हुए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर विराजमान कर दिया। योगी सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार, सभी अधिकारियों को नए जिलों में तैनाती दी गई है। इन अधिकारियों को प्रमोशन के बाद एसडीएम पद का कार्यभार सौंप दिया गया है।जानकारी के अनुसार प्रशासनिक सेवा में सुधार और दक्षता बढ़ाने के लिए 63 तहसीलदारों को पीसीएस अधिकारी के रूप में प्रमोशन दिया गया।इन अधिकारियों को विभिन्न जिलों में डिप्टी कलेक्टर (SDM) के रूप में तैनाती दी गई।इस सूची में इटावा के मैनपुरी तहसील में तैनात तहसीलदार अशोक कुमार का भी नाम शामिल है। आशोक कुमार को मऊ जिले में एसडीएम के पद पर तैनाती दी गयी है। इस अवसर पर मैनपुरी तहसील प्रांगण में उनका विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तहसील के अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं द्वारा उन्हें फूल मालाएं, पगड़ी, पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदाई दी गयी। विदाई के इस माहौल में खुशी के साथ बहुत से कर्मचारी व अधिवक्ता अपनी आंखों में आंसू नहीं रोक पाए। एक तरफ उन्हें अशोक कुमार के प्रमोशन की खुशी तो दूसरी तरफ उन्हें उनका मृदुल व्यवहार अपनी ओर खींच रहा था। इस ख़ुशी के माहौल में भी कुछ लोगों ने नम आंखों से उन्हें भावविभोर विदाई दी।तथा सभी ने अशोक कुमार के उज्ज्वल व सुनहरे भविष्य की कामनाएं की।मैनपुरी से पूर्व अशोक कुमार रामपुर जिले में लंबे समय तक अपनी अभूतपूर्व प्रेमी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। इसलिए रामपुर की मिलक तहसील के लोग उनसे आज भी इतना ही प्रेम करते हैं जितना उनके रहते करते थे। आज भी अशोक कुमार का दिली रिश्ता मिलक की पावन भूमि से जुड़ा है। अशोक कुमार बताते हैं कि वह चाहे किसी जिले में चले जाएं लेकिन उनकी आत्मा हमेशा मिलक बासियों को याद करती रहेगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: पूर्व दर्जा मंत्री ने शाहबाद पहुंचकर दी ईद की मुबारकबाद