Rampur News: ब्यूटीपार्लर इंस्टिट्यूट की दो छात्राएं रहस्यमयी ढंग से लापता, 24 घंटे बाद पुलिस खाली हाथ

ब्यूटीपार्लर इंस्टिट्यूट की दो छात्राएं रहस्यमयी ढंग से लापता हो गयीं। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर दोनों छात्रओं के घरों में कोहराम मच गया। घबराए परिजनों ने कोतवाली मिलक में दोनों छात्राओं की गुमसुदगी दर्ज करायी है।क्षेत्र के मोहम्मदपुर जदीद गांव निवासी संजीव शर्मा ने सोमवार की रात कोतवाली मिलक में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री सिया शर्मा मिलक नगर के बिलासपुर रोड स्थित एक इंस्टिट्यूट में ब्यूटीपार्लर का कोर्स कर रही है। प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी वह ड्रेस पहनकर इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने गांव से मिलक आयी थी। इसी प्रकार क्षेत्र के मिलक मजबूता गांव निवासी गुरप्रीत ने भी कोतवाली मिलक में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी गगनदीप ड्रेस पहनकर प्रतिदिन की भांति सोमवार को नगर के बिलासपुर रोड स्थित एक ब्यूटीपार्लर इंस्टिट्यूट जाने को घर से निकली थी। लेकिन सोमवार की देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची। चूंकि दोनों छात्राएं एक ही इंस्टिट्यूट की हैं तथा दोनों एक साथ गायब हुयीं हैं। दोनों छात्राओं के परिजनों ने कोतवाली मिलक में देर रात तहरीर देकर दोनों छात्राओं की गुमसुदगी दर्ज कराई। गुमसुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई। लेकिन मंगलवार को 24 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस को दोनों छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिल सका। 24 घंटे में दोनों लापता छात्राओं की कोई जानकारी न मिलने से परिजनों में हडकंम्प मचा हुआ है। इंस्टिट्यूट के संचालक के पति ने बताया कि सिया शर्मा इंस्टिट्यूट आयी थी लेकिन रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज कर बिना कारण बताए आधे घंटे बाद इंस्टीट्यूट से बाहर चली गई। उधर गगनदीप सोमवार को इंस्टिट्यूट ही नहीं आयी। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पता चला कि वह पटेल नगर स्थित एक लाइब्रेरी में आई थी उसके बाद से वह लापता हो गयी। फिलहाल मिलक पुलिस ने दोनों छत्राओं की सीडीआर की मांग की है। सीडीआर आने के बाद ही छात्राओं की लोकेशन का पता चल सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: ब्यूटीपार्लर इंस्टिट्यूट की दो छात्राएं रहस्यमयी ढंग से लापता, 24 घंटे बाद पुलिस खाली हाथ