रामपुर में जालसाजों ने बेरोजगार युवक को अपना निशाना बना लिया। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 24 लाख रुपये ठग लिए। युवक ने अपने आपको ठगा महसूस किया तो उसने जालसाजों से दिए रुपयों की मांग की। जालसाजों ने युवक को कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा। मिलक कोतवाली क्षेत्र के पटिया गांव निवासी कमल किशोर ने ठगी का शिकार होने की शिकायत कोतवाली मिलक में दी लेकिन मिलक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने थक हारकर मामले की शिकायत अपर पुलिस निदेशक बरेली जॉन रमित शर्मा से की तो एडीजी ने मामला तत्काल संज्ञान में लिया और तत्काल मिलक पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। मिलक पुलिस ने 21 फरवरी 2025 को आशीष कुमार पुत्र भूपत, सुनील सचान पुत्र नामालूम ,रिचा सचान पत्नी सुनील सचान, मीनाक्षी, विशाल चौधरी तथा निर्दोष गंगवार पुत्र वेदप्रकाश निवासीगण ग्राम पटिया थाना मिलक जनपद रामपुर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था।पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई थी। पड़ताल में पुलिस ने घटना के सत्य होना पाया। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। शुक्रवार को यानी कि 28 मार्च 2025 को पुलिस ने जालसाजी करने बाले मुख्य आरोपी सुनील कुमार सचान पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम अरहरियामऊ थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात हाल निवासी मोहल्ला वृन्दावन मकान नंबर 125/7डी थाना पीजीआई जनपद लखनऊ को मुखबिर की सूचना पर क्योरार मोड से गिरफ्तार कर लिया। अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुनील को जेल भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तालाश में जुटी हुई है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ