रामपुर जिले में नाबालिग का अपहरण करने बाले 25 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।दिनांक 14.11.2024 को थाना भोट क्षेत्र के एक गांव निवासी ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण करने के संबंध में थाना भोट में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस नाबालिग की बरामदगी व आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।लेकिन नाबालिग का कोई सुराग नहीं मिल सका और न आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ सके। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक विपिन कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना के क्रम में पुलिस ने नाबालिग को दिनांक 08.03.2025 को सकुशल बरामद कर लिया था। पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए बयान में इमरान,पंकज, अनीस, व राजू के नाम प्रकाश में आये थे। मुख्य आरोपी इमरान की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली रमित शर्मा एंव पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद मुनिराज के आदेश के क्रम में एवं पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्याकिशोर मिश्र द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अतुल श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बिलासपुर के नेतृत्व में बुधवार को थाना भोट पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त इमरान पुत्र इब्राहिम निवासी दरबारीपुर, गुडगांव, हरियाणा को उसके मसकन से गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इमरान को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ