Rampur News: समाधान दिवस में पहुंची पीड़िता ने तहसीलदार के पेशकार की गिरफ्तारी न होने पर जताया रोष


शनिवार को तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन एडीएम प्रशासनिक की अध्यक्षता में किया गया। दिवस में कुल 22 फरियादी अपने शिकायती पत्र के साथ अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। जिसमें तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अन्य शिकायती पत्रों की जांच व समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के पटल पर प्रेषित कर दी गयीं। समाधान दिवस के दौरान युवती के साथ यौनशोषण के आरोपों में घिरे मिलक तहसीलदार के पेशकार राहुल कोहली की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता अपनी मां के साथ तहसील पहुंची तथा मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात पेशकार की गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया। अपना दुखड़ा सुनाते हुए जल्द से जल्द पेशकार की गिरफ्तारी की मांग की। सीओ आरएस परिहार ने कहा कि पुलिस पेशकार की तलाश में जुटी हुई है।जल्द ही पेशकार पुलिस  की गिरफ्त में होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अभियान के दौरान भी दो बहनों की विरासत दर्ज नहीं कर पाया लेखपाल