Rampur News,शाहबाद गौसिया मस्जिद मे हुआ कलामेपाक मुकम्मल



 शाहबाद के मौ० सादात स्थित गौसिया मस्जिद मे हुआ कलामे पाक मुकम्मल पर मिठाई बाँटी गई।
नगर के स्वर्गीय शरीफुलइस्लाम द्वारा तामीर की गई गौसिया मस्जिद मे तराबियो के साथ कलामे पाक हाफ़िज़ फिरोज़ अब्बासी ने सुनाया और हाफ़िज़ अकरम मौलाना ने सुना बीती रात बृहस्पतिवार .  को कलामे पाक मुकम्मल होने पर नमाजियों ने दोनो हाफ़िज़ो के गले मे फूल मालाऐ पहनाकर सम्मानित किया।हाजी सुलताँन मियाँ,शोयबमियाॅ ,माजिद मियाँ,नदीम मियाँ,बिलाल मियाँ,नाजिम मियाँ,डा० ज़रीफ़ अली आदि मौजूद रहे।मस्जिद के मुतावल्ली शरफ़ अली गुडडू व अन्य ने नज़खाना व तोहफ़ो से नवाजा मुकम्मल के बाद मे मुल्क मे अमनो चैन की दुआ को सैकड़ो हाथ उठे मस्जिद की ओर से नमाजियों को मिठाई बाँटी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: ईदगाह पर नेताओं ने गले मिलकर दी ईद की बधाई, अधिकारियों ने बनाई दूरी