Rampur News: बोलोरो की टक्कर से बाइक व इरिक्शा सवार चार घायल

तेज रफ्तार से जा रही बोलोरो कार की टक्कर से बाइक सवार व इरिक्शा सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद  रेफर कर दिया गया। शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे वीर सिंह निवासी ग्राम हरसू नगला अपने जीजा सतपाल निवासी मेढ़े बाली गौटिया के साथ बाइक द्वारा मिलक से गांव जा रहे थे। विद्याराम निवासी ग्राम खमरिया अपने गांव निवासी नत्थूलाल के साथ मिलक स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होकर घर बापस लौट रहे थे।दोनों एक इरिक्शा में सवार थे। मिलक-बिलासपुर रोड पर स्थित तिराहा गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बोलोरो कार ने वीर सिंह की बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार वीर सिंह व सत्यपाल उछलकर सड़क पर जा गिरे तथा बाइक आगे चल रहे इरिक्शा से टकरा गई।जिससे इरिक्शा पलट गया और इरिक्शा में बैठे विद्याराम व नत्थूलाल चोटिल हो गए। इस दौरान बोलोरो कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा घुसी। हादसे से सड़क पर चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस कर्मियों द्वारा घायलों को मिलक के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वीरसिंह,सत्यपाल व विद्याराम को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Lucknow News: बसपा सुप्रीमो ने भतीजे को हटाकर भाई को सौंपी पार्टी की जिम्मेदारी, बोलीं- सपा और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू