रामपुर जिले में बर्ष 2025-26 सत्र के लिए आबकारी फुटकर दुकानों की प्रथम चरण की ई-लॉटरी प्रक्रिया शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा की उपस्थिति में सकुशल संपन्न करायी गयी। जिसमें रसूखदारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया तथा जिला प्रशासन की पारदर्शिता से जिले के तमाम लोगों को नया रोजगार मिल गया। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया के अंतर्गत जनपद की देशी मदिरा की 161, कम्पोजिट 60 एवं 07 मॉडलशॉप की दुकानों का व्यवस्थापन कराया गया है। इस प्रकार जनपद में सभी देशी, विदेशी मदिरा एवं मॉडलशॉप पर शत-प्रतिशत व्यवस्थापन करा लिया गया है।उन्होंने बताया कि ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ पूर्ण कर ली गई है और आवंटन की सूची कलेक्ट्रेट के सूचना पट्ट एवं आबकारी कार्यालय में चस्पा कर दी गई है।अग्रिम प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुक्रम में संचालित की जायेगी। आवंटियों को दुकानों का आंवटन पत्र माननीय न्यायालय के आदेशानुसार किया जायेगा।अन्य जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) हेम सिंह एवं जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ