Rampur News: नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का मिलक में भव्य स्वागत, काफिले से हाइवे हुआ जाम



रविवार को भाजपा ने यूपी के ज्यादातर जिलों में जिलाध्यक्षों को बदल दिया। भाजपा ने यूपी में मात्र 8 ओबीसी के नए जिलाध्यक्ष बनाये। जिनमें रामपुर जिला भी शामिल है। रामपुर में निवास करने बाले बहुसंख्यक कुर्मी समाज की नाराजगी को देखते हुए भाजपा ने एक बार फिर जिलाध्यक्ष की कुर्सी कुर्मी समाज के युवा नेता को थमा दी। इससे पहले मिलक निवासी सुरेश गंगवार जिलाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। पार्टी में लंबे समय से सेवाएं प्रदान करने बाले पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार व उनके पुत्र पर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भरोसा जताया। रविवार को युवा भाजपा नेता हरीश गंगवार की जिले के नए जिलाध्यक्ष के रूप में घोषणा की गयी। पत्र जारी होते ही हरीश गंगवार के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। उनके भव्य स्वागत के खास इंतज़ाम किये गए। सायं छः मिलक पहुंचने पर पुष्प बर्षा तथा फूलों की एक बड़ी माला से उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत में उनके आगे ढोल नगाड़े व डीजे की धुन पर लोग नाचते हुए चले। नगर के तीन बत्ती चौराहा पहुंचते ही हरीश गंगवार स्वागत कार से उतरे और सीधे अम्बेडकर पार्क में पहुंचे।जहां उन्होंने डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें नमन किया। इस दौरान उनके काफिले से हाइवे जाम हो गया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला। उधर उनके निवास पर हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों का जमाबड़ा लग गया। उनके स्वागत को परिवार की सभी महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रही थीं। घर नजदीक आते ही युवाओं ने हरीश गंगवार को कार नीचे उतारा और कांधों पर बैठाकर घर के द्वार पर ले गए जहाँ। परिवार की महिलाओं ने उनका तिलक किया तथा उनकी आरती उतारी। इसके बाद समर्थकों का जोश और हुजूम देख उन्होंने सभी को संबोधित किया।कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं व जिला कमेटी को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने उन्हें जिलाध्यक्ष के पद के काविल समझा और उन्हें इस पद से नवाजा। वह पूर्ण ईमानदारी व तन्यता से पार्टी के लिए कार्य करेंगे। पार्टी कार्य मे सभी समर्थकों का उन्हें भरपूर सहयोग चाहिए। सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत कार्यक्रम को विराम दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का मिलक में भव्य स्वागत, काफिले से हाइवे हुआ जाम