Rampur News : राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुईं खुर्शीदा बेगम, मोहम्मद उस्मान बबलू ने किया स्वागत


रामपुर: आज राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यालय में खुर्शीदा बेगम, पत्नी भूरा निवासी गोविंद कॉलोनी, ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान बबलू ने उनका स्वागत किया।

राष्ट्रीय लोकदल की बढ़ती लोकप्रियता

मोहम्मद उस्मान बबलू ने कहा कि पूरे प्रदेश में जयंत चौधरी की लहर है। पुरुष, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोकदल से जुड़ रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में फिर से राष्ट्रीय लोकदल-भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी।

गांव-गांव, शहर-शहर पार्टी विस्तार

उन्होंने बताया कि जनपद रामपुर में राष्ट्रीय लोकदल का लगातार विस्तार हो रहा है। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव और शहर-शहर जाकर लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

इस अवसर पर मोहसिन नाना, मोहम्मद अयान, प्रेम शंकर और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

📢 #RampurNews #RLD #JayantChaudhary #PoliticalUpdate #UPPolitics #BJPAlliance

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत 🚗💥