रामपुर पटवाई थाना क्षेत्र के ग्राम मथुरापुर में दो पक्षों ने हुए विवाद की सूचना पर पहुंची ने मामले को समझा दोषियों पर होगी कार्यवाही।
पटवाई थाना क्षेत्र के गाँव मथुरापुर मे डीजे बजाने की शिकायत से
रूष्ट ग्रामिणों ने हगामा शुरू कर दिया सूचना पर पहुँची पुलिस मामले को समझने के प्रयास किये भीड़ को पुलिस के समझाने का प्रयास पर भीड़ पुलिस से भी उलझने लगी और
बबाली भारी संख्या में एकत्र होते देख भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। हुआ यूँ कि सूत्रो से पता चलाकि
होली पर गांव में बिना परमिशन के डी जे व जुलूस की शिकायत करने वाले एक व्यक्ती के घर असामाजिक तत्वों ने चढ़ाई कर दी और पथराव भी करने लगे तब
पुलिस के पहुंचने पर पुलिस से भी नौक झौक हुई।
0 टिप्पणियाँ