प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 25 ,26 एवं 27 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आज गुरुवार को जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह ने नुमाइश मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित सभी अधिकारियों को कार्यक्रम का आयोजन भव्यता के साथ करने तथा कार्यक्रम में जनहित में क्रियान्वित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिये। बताया कि कार्यक्रम में विगत आठ वर्ष में जनपद में प्राप्त निजी निवेश की ऐसी परियोजनाएं जिन्हें धरातल पर उतारा जा चुका है अथवा जो प्रक्रियाधीन हैं उन्हें जन सामान्य को प्रदर्शनी में दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया जायेगा। तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान पंडाल में आकर्षक एंव भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। प्रदर्शनी में सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने स्टाल लगाकर प्रदर्शनी में पहुंचने बाले लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विद्याकिशोर मिश्र, अपर जिलाधिकारी हेम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सत्यपाल सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ