लर्निंग लैडर स्कूल में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रॉफी और मेडल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। शनिवार को मिलक नगर में स्थित लर्निंग लैडर स्कूल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार, विद्यालय के संस्थापक शुभांक प्रकाश तथा निदेशक दर्शिता गंगवार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दौरान अतिथियों द्वारा कक्षाओं में शीर्ष स्थान पाने बाले बच्चों को ट्राफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अतिथियों द्वारा बच्चों की मेहनत और उपलब्धियों को सरहा गया तथा उनके सुनहरे व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं। विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों की सफलता का श्रेय उनके माता-पिता और शिक्षकों को दिया। इस अवसर पर गन्ना समिति के चेयरमैन राजनीश पटेल, प्रधानाचार्य हिमांशु भाटिया तथा सभी शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ