Rampur News: प्रदर्शनी के अंतिम दिन नुमाइश ग्राउंड पहुंचे राज्यमंत्री ने स्टालों का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित हो रहे तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम के अंतर्गत अंतिम दिन कृषि व मिलेट्स पुनरोद्धार थीम पर आधारित आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री  बलदेव सिंह औलख ज़िला प्रभारी राजा वर्मा के साथ नुमाइश स्थल पहुंचे। मुख्य अतिथि वल्देव सिंह औलख द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा 8 वर्षों के दौरान कराए गए अभूतपूर्व कार्य एवं उपलब्धियां के साथ-साथ केंद्र सरकार के 10 वर्षों की उपलब्धियां के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।तत्पश्चात राज्यमंत्री ने जनप्रतिनिधिगण के साथ जन सामान्य द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई 8 वर्षों की प्रगति पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रत्येक विभाग के स्टॉल पर पहुंचकर उनकी विभागीय योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, एसपी विद्यासागर मिश्र, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हंसराज जाटव पप्पू ,जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहनलाल सैनी आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: मिलक में खुला ड्यूक के कपड़ों का शोरूम, भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ