Rampur News: रेवड़ी कला की निर्माणधीन पुलिस चौकी का डीएम-एसपी ने लिया जायजा



मिलक कोतवाली क्षेत्र के प्रस्तावित रेवड़ी कला चौकी क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता व शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने हेतु रेवड़ी कला गांव निवासी व्यक्ति के निजी घर में बर्षों पूर्व अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की गयी थी। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने पारदर्शिता बनाये रखने हेतु गांव की सरकारी जमीन पर स्थायी रूप से पुलिस चौकी स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसके उपरांत गांव की सरकारी जमीन पर स्थायी चौकी स्थापित हेतु सरकार की मुहर लग गयी। बीते फरवरी माह से ही चौकी का निर्माण कार्य शुरू हो गया था। सोमवार को रामपुर के जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र द्वारा निर्माणधीन चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौकी निर्माण संबंधी अधीनस्थों को आवयश्क दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर शाहाबाद एसडीएम हिमांशु उपाध्याय, तहसीलदार राकेश कुमार, चौकी इंचार्ज विनोद कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News शाहबाद मे तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता डी एम ने की