Rampur News: मुम्बई से रठौण्डा मेला पहुंचेंगे मशहूर फिल्मी कलाकार, प्रभु श्रीराम,भोलेनाथ व श्रीकृष्ण का करेंगे साक्षात अभिनय

गत बर्षों की भांति इस बर्ष भी रठौण्डा गांव में लगने बाले किसान मेले के प्रांगण में तीन दिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा। 7 मार्च यानी शुक्रवार को शिव विवाह कथा के अंतर्गत शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति प्रसिद्ध कलाकार पवन श्रीवास्तव व गीतांजलि श्रीवास्तव द्वारा सायं 6 बजे से किया जाएगा। 8 मार्च शनिवार को रामायण का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें रामायण धारवाहिक के पात्र मशहूर फिल्म निर्देशक-निर्माता, कलाकार पुनीत इस्सर का जय श्री राम रामायण एवं 9 मार्च रविवार को ब्रज की होली उत्सव कार्यक्रमों में साक्षात अभिनय करेंगे। इसके अलावा तीन दिवसीय कार्यक्रमों में मुंबई फिल्म उद्योग के कई जाने-माने कलाकार भाग लेंगे। जैसे शिव शक्ति टीवी सीरियल के मुख्य कलाकार सिद्धांत, जलवा, दान व महाकाल के मुख्य कलाकार राजीव सुरती, गोगा कपूर की पुत्री पायल गोगा कपूर, दारा सिंह के पुत्र बिंदु दारा सिंह आदि। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी दो दिन के प्रवास पर 8 मार्च शनिवार को दोपहर रामपुर पहुंचेंगे तथा किसान मेला रठौण्डा के प्रांगण में शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम जय श्रीराम रामायण देखने के लिए किसान मेला रठौंडा पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ाएंगे।
#रामायण
#शिव तांडव
#ब्रज की होली
#पुनीत इस्सर 
#मुख्तार अब्बास नकवी
#किसान मेला रठौण्डा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाई व खाद्य दुकानों पर की छापामारी, दुकानदारों ने लगाया भेदभाव का आरोप