Rampur News: रमजान माह में असहायों की मदद करने आगे आया होप ऑफ स्माइल फाउंडेशन, ईद पर बांट रहे कपड़े

मिलक क्षेत्र में होप ऑफ स्माइल फाउंडेशन ने रमजान माह में असहायों के घर उनके घर कच्चा राशन उपलब्ध कराया तो अब आने बाली ईद के मौके पर फाउंडेशन के सदस्य असहायों को कपडे भी बांट रहे हैं। फाउंडेशन के सदस्य नाज़िम वारसी ने बताया कि प्रत्येक रमजान माह में यह पुण्य कार्य किया जता है। इसके अलावा हिंदुओ के त्योहारों पर असहाय लोगों की मदद करने में यह संस्था कभी पीछे नहीं रहती। कोरोना काल मे भी इस संस्था ने लोगों के घर घर कच्चा राशन बांट कर क्षेत्र के लोगों की मदद करने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। सदस्यों का कहना है कि जब भी क्षेत्र में कोई कोरोना काल जैसी त्रासदी आएगी तो लोगों की मदद करने में वे कभी पीछे नहीं हटेंगे। ऐसे पुण्य कार्य करने से लोगों का प्यार तो मिलता ही है साथ ही दुआएं भी मिलती हैं। जो आपके जीवन में एक अनोखी खुशी प्रदान करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: उर्स के दूसरे दिन दरगह पर जायरीनों ने की आम चादरपोशी