Rampur News शाहबाद की सराये वाली मस्जिद मे कलामे पाक हुआ मुकम्मल

रामपुर शाहबाद नगर की सराये वाली मस्जिद मे रमज़ाने मुबारक पर जारी कलामे पाक मुकम्मल हुआ हाफिजे कुरान के गले मे फूल माला पहना कर नज़राना पेश किया मिठाई का तबर्रूक बॉटा गया।
कोतवाली के बराबर ।स्थित सराये वाली मस्जिद के इमाम हाफिज़ कासिम साहब ने तराबियाँ के साथ कुराने पाक सुनाया तो हाफ़िज़ नईम साहब ने कुराने पाक सुना 25 मार्च को कुरॉन मुकम्मल हो गया।
इस मौक़े पर मस्जिद मे मौजूद नमाजियों को मिठाई वितरण की गई साथ ही दोनों हाफ़िजों काे को नज़राने मे 61हजार रूपये व कई जोड़े कपड़े पेश किये।कुराने मुकम्मल मे शामिल हुऐ सभी हाफिजो इमामो मौलानाओं को फूल मालाऐं पहनाकर उनका खैरमख़दम किया।सभी मौलानाओं ने मुल़्क मे तरक्की अमन चैन बहाली की दुआ की दर्जनों नमाजियों ने हाथों को उठाकर आमीन आमीन की सदाऐ बुलन्द की इस दौरॉन सगीर अहमद,ताजदार मियाँ,मुख्तर बेग,मन्जर मियाँ,गुलफाम अहमद,जीशॉन अहमद,हाजी कदीर,रियासत हुसैन,नज़ाकत हुसैन,फरीद अहमद सब्जी वाले,जाहिद मियाॅ,शकील मौ०,बोबी मियाँ,नाहिद,जमीर,हा० शावैज़ मियाँ,हा०ज़फ़र साहब,शानू,हनीफ़,मुन्ने आदि नमाजी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: रामपुर में एम्स अस्पताल की मांग फिर गूंजी! सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने सरकार से की फंड जारी करने की अपील 🏥✨