घर से बाहर घूमने निकले चाचा भतीजे को बदमाशों ने दिनदहाड़े घेर लिया था। बदमाश चाचा से 40 हजार रुपये लूटकर चाचा का अपहरण करके ले गए थे। इस संबंध में अजीम नगर थाना क्षेत्र के सीगनखेड़ा का मझरा शौकतनगर निवासी अनस ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया था कि बुधवार को समय करीब 4.30 बजे अपने चाचा सहादत के साथ अपने प्लाट पर घूमने के लिये गये थे। इस दौरान रास्ते में नदीम, बहारुद्दीन, रियात, भोला निवासीगण ग्राम काशीपुर थाना गंज कोतवाली रामपुर काली स्कारपियो जिसका नंबर UP22AZ6166 से आये, और उसके के चाचा को गन्दी गन्दी गालिया देते हुये बुरी तरह से लात घूसो व लौहे की राड से मारने पीटने लगे। जब प्रार्थी ने बचाने प्रयास किया तो प्रार्थी के साथ भी मार पीट की और प्रार्थी की कनपटी पर तमन्चा रख जान से मारने की धमकी देते हुए उसके चाचा सहादत को जबर जस्ती उठा कर अपहरण कर गाडी में डाल कर अपने साथ ले गये।उसके चाचा के पास 40 हजार रुपये नकद थे जो उक्त लोगो ने छीन लिये। इस दौरान वह अपनी जान बचाकर घटना स्थल से भाग खड़ा हुआ। अनस की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया और सहादत व आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी कीर्ति निधि आनंद के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए अजीमनगर के थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ शहादत को सकुशल बरामद कर लिया तथा लूट व अपहरण की घटना को अंजाम देने बाले आरोपी बहारुद्दीन उर्फ नदीम, हसीनउद्दीन तथा रिजवान अली उर्फ भोला निवासी ग्राम काशीपुर थाना गंज जनपद रामपुर को मय स्कॉर्पियो कार व लूटे गए 40 हजार रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच में पाया कि मुकदमे में नामजद नदीम व बहारुद्दीन नाम का एक ही व्यक्ति है। पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए तीनो को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जहां न्यायालय ने तीनों को जेल भेज दिया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ