वरबालॉन मौहल्ले वासियों ने पुलिस टीम को पगड़ी पहनाकर सम्मॉन किया
पुलिस ने खुद रातो दिन महनत करके शॉन्ती का माहौल बनाया
सीओ ने महिला होकर भी क्षेत्र के चप्पे चप्पे मे फ्लैग माँर्च करको माहौल बहतर बनाया
रैड हैन्डेड न्यूज़ नेटवर्क शाहबाद से सख़ावत अली
राममुर शाहबाद नगर वासियों ने समस्त पार्वो को अमन चैन से मनाये जाने पर पुलिस की महनत को देखते हुऐ सम्मानित किया।
शाहबाद पुलिस की रातों दिन की महनत रंग लाई
होली के पर्व सहित सभी पर्व सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की कड़ी मेहनत रही । समय-समय पर पीस कमेटी की बैठकें करके लोगों से व्यक्तिगत रूप से वार्ता एवं संपर्क से फ्लैग मार्च के कारण असामाजिक तत्वों में भय पैदा किया भलों का माहौल बेहतर रहा।जिसको देखकर लोगों ने दिल खोलकर गुलाल उड़ाया और एक दूसरे पर रंग लगाकर हंसी खुशी के माहौल में होली सहित सभी पर्व मनाये जबकी पूरे प्रशासन सहित पुलिस ने खुद अपने पर्व न मनाकर अपनी अपने परिवार की खुशियॉ भी जनता की झोली मे डालकर खुद मैस के खाने मे ही प्रसन्न थे इसी बात से प्रसन्न होकर मोहल्ला बर्बलान के लोगों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पकंज पन्त का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।वहीं मुन्नालाल बरनवाल ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को पगड़ी पहनाई। इस मौक़े पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के साथ-साथ हेड कांस्टेबल दिवाकर सिद्धू,अमित कुमार आदि का भी सम्मान किया गया।
0 टिप्पणियाँ