Rampur News: दबंगों की दबंगई को कोस रहे जालिफ नगला के ग्रामीण

जालिफ नगला में मात्र 20 रुपये को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने सात लोगों पर लकड़ी के पटलों से जानलेवा हमला बोल दिया। हाइवे पर दबंगों द्वारा निहत्थों पर बरसाए गए पटलों की वीडियो वायरल हो गयी। जिससे हिन्दू संगठनों में आक्रोश पनप गया। अस्पताल व कोतवाली में एकत्रित हुए हिन्दू संगठन के लोगों ने पुलिस को घेर लिया तथा दबंगों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई व उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। प्रशासन ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो दबंगों द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके शटरिंग की दुकान, आटा तथा स्पेलर चक्की व परचून की दुकान का संचालन किया जा रहा था। दबंग सगीर व उसके पुत्र बिजली चोरी की बिजली से आटा व स्पेलर चक्की तथा परचून की दुकान में रखे बड़े फ्रीज़ को चलाता था। जिसे प्रशासन ने जेसीबी से धवस्त कर दिया। इसके बाद पड़ोसियों को भी उनके द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए गए। दबंग सगीर के पड़ोसियों को भी सगीर की दबंगई का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्हें अभी अपने घरों के लगे टीन शेड हटाने पड़े। इसके बाद प्रशासन ने हाइवे किनारे ग्रामीणों द्वारा किये गए अतिक्रमण को भी जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। आनन फानन में ग्रामीण अपनी दुकानों व खोखों से सामान भी नहीं निकाल पाए। प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण सगीर के कृत्यों व उसकी दबंगई को कोस रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: समाजसेवी कौसर खान के निधन पर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने जताया शोक, कहा- "समाज को हुआ बड़ा नुकसान" 🕊️