Rampur News : ब्लॉक बिलासपुर के प्राथमिक विद्यालय दनकरी को जर्मनी से मिली नई सौगात


रामपुर: होली से पहले प्राथमिक विद्यालय दनकरी के छात्रों को एक और बेहतरीन उपहार मिला। जर्मनी से आए समाजसेवी श्री अमरीक सिंह ने विद्यालय को 80 लीटर क्षमता वाला वोल्टाज कंपनी का वाटर कूलर भेंट किया, जिससे बच्चों को अब ठंडा और शुद्ध पानी मिलेगा।

वादा किया और पूरा भी किया!

बीते 11 मार्च को अमरीक सिंह जी ने सभी छात्रों को हवाई चप्पल पहनाई थी, जिससे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई थी। उसी दिन उन्होंने प्रधानाध्यापक सय्यद आफाक हुसैन से वादा किया था कि जर्मनी जाने से पहले वह स्कूल को वाटर कूलर भेंट करेंगे।

आज 13 मार्च को उन्होंने अपना वादा निभाया। चूंकि 15 मार्च को उनकी फ्लाइट है, इसलिए उन्होंने अपने रिश्तेदार श्री प्रदीप सिंह के माध्यम से प्रधानाध्यापक को सूचना दी और विद्यालय में आकर यह नेक कार्य संपन्न किया।

विद्यालय के लिए ऐतिहासिक पल

प्रधानाध्यापक सय्यद आफाक हुसैन ने इस उपहार के लिए अमरीक सिंह जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह रामपुर का पहला प्राथमिक विद्यालय होगा, जहां ठंडे और शुद्ध पानी का प्योरीफायर लगा है।

इस अवसर पर श्री प्रदीप सिंह, श्री गुरविंदर सिंह, श्री हरिंदरपाल सिंह, शिक्षक उदय सिंह और चंदपाल गंवार भी उपस्थित रहे। सभी ने अमरीक सिंह जी की दरियादिली की सराहना की और उनके सामाजिक योगदान को प्रेरणादायक बताया।

🎭 #RampurNews #SocialWork #EducationSupport #CleanWater #GermanyToIndia #AmreekSingh #BilaspurSchool #GoodDeeds

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अपर पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त, होली पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा