शनिवार को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के आदेश पर ईद-उल-फितर पर्व व चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने और खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त खाद्य अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।विशेष छापामार अभियान में मिलक स्थित नव दुर्गा जनरल स्टोर के संजीव कुमार से कुटू का 01 नमूना लिया गया। सुमित गुप्ता की दुकान से सेंधा नमक का 01 नमूना लिया गया। गुडलक रेस्टोरेंट और नदीम चिकन शॉप का निरीक्षण किया गया।इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 02 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेगे।सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रामचन्द्र यादव, अशोक कुमार, अजरा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ