गुरुवार को आकर्षक फाउंडेशन के अध्यक्ष सिराज खान के नेतृत्व में नगर स्थित निरीक्षण भवन में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए हिन्दू-मुस्लि समुदायों के लोगों ने भारी संख्या में शिरकत की। फाउंडेशन के अध्यक्ष सिराज खान ने कहा कि यह इफ्तार पार्टी गंगा जमुना तहजीब का हिस्सा है। विगत कई वर्षों से फाउंडेशन की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है इसके माध्यम से लोग एक साथ बैठते है। मौजूदा समय में लोगों के अंदर सामाजिक दूरी बढ़ रही है। ऐसे में त्योहार हमें जोड़ने का काम करते हैं। अलग-अलग धर्म और जाति के लोग एक साथ बैठकर कर रोजा खोलते हैं और एक दूसरे की संस्कृति और रिवाजों को समझने का अवसर प्रदान होता है। इसलिए रोज इफ्तार हो या अन्य धर्म के पर्व इसकी सामाजिक महत्वता बेहद अहम है। कार्यक्रम में सामाजिक एवं धार्मिक समरसता की मिसाल देखने को मिली। कार्यक्रम में कोतवाल धनजय सिंह व थाने के समस्त उपनिरीक्षकों भी शामिल हुए।इस अवसर पर पूर्व विधायक बीना भारद्वाज, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह गंगवार,चंद्रभान मित्तल, कौशल सक्सेना, महिपाल सिंह यादव, महेंद्र पाल सिंह यदुवंशी,इकरार हुसैन,महेश तिवारी,चंद्र प्रकाश शर्मा,विकास शुक्ला,सुरेंद्र शर्मा, सेठ राम प्रकाश गंगवार, शाकिर कुरैशी,वेद पाल गंगवार, साबिर रजा, प्रखर वशिष्ट, एडवोकेट कैलाश सक्सेना, पंडित शिवशरण शर्मा, दिनेश सिंह, डॉ विक्रम डालमिया, डॉ वासित अली, टेक चंद गंगवार, नाजिम वारसी,गंगा शंकर पांडेय, शानू खान,साकिब,प्रतीक तिवारी, शावेज़ मलिक, एमडी कादरी, फरहद मिया, ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार, रजनीश पटेल, नरेंद्र, कोतवाल धनंजय सिंह,कस्बा इंचार्ज मुकेश यादव आदि मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ