राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह को गाजियाबाद में उप्र गौरव सम्मान मिलने पर भाजपा के जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने उन्हें बधाई दी। जिला अध्यक्ष शनिवार को सुबह नवदिया स्थित संगठन के कार्यालय पर पहुंचे। वहां पर फूलमाला पहना कर एवं पटका ओढ़ा कर नलिन सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नलिन सिंह युवाओं को साथ लेकर समाज सेवा की जिस मुहिम से जुड़े हैं, वह सराहनीय है। युवाओं में आरम्भ से ही देश प्रेम और समाज के लिए कुछ करने का भाव हो तो वे राष्ट्र हित में अच्छा योगदान कर सकते हैं। इस अवसर पर नलिन सिंह ने भी साथियों सहित जिला अध्यक्ष का अभिनन्दन किया। प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, घनश्याम गोस्वामी, संतोष पटेल, अमरा राम, जतिन शर्मा, बीडी शर्मा व सौरभ गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ