शनिवार को एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित हुए समाधान दिवस में दो बहनें अपनी फरियाद लेकर पहुंची।बताया कि उनकी माँ का दो साल पूर्व देहांत हो चुका है।लेकिन लेखपाल उनकी विरासत दर्ज नहीं कर रहा है। क्षेत्र के मिलक बाकर अली निवासी शुशीला देवी व करनैलगंज निवासी रामकीर्ति ने संयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वे अपने पिता के देहांत के बाद मां के साथ ग्राम ठिरिया विष्णु में ही निवास कर रही हैं। बर्ष 2023 में उनकी मां का भी देहांत हो गया। मां के देहांत उपरांत मां के नाम जमीन उन दोनों बहनें के नाम खतौनी में दर्ज होनी चाहिए थी। लेकिन लेखपाल उनकी विरासत की जमीन खतौनी में दर्ज नहीं कर रहा है। जबकि सरकार द्वारा समय समय पर विरासत दर्ज करने हेतु प्रत्येक गांव में कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। बाबजूद इसके लेखपाल उनकी विरासतन कृषि भूमि उनके नाम दर्ज नहीं कर सके। दोनों बहनों ने भूमि उनके नाम दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ