Rampur News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाई व खाद्य दुकानों पर की छापामारी, दुकानदारों ने लगाया भेदभाव का आरोप


जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर होली पर्व के दृष्टिगत आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने और मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त खाद्य अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने जनपद में विशेष अभियान चलाया।विशेष छापामार अभियान में रामपुर शहर में बेजनाथ गली स्थित मावा मंडी के सुभाष अग्रवाल पुत्र रामगोपाल से मावा का एक नमूना लिया गया। पहाड़ी गेट के निकट स्थित बिस्मिल्लाह डेरी के फुरकान पुत्र भूरा और अफ्फान मिल्क डेरी पर स्थित दूधिया सरताज से दूध का एक-एक नमूना लिया गया। चमरपुरा स्थित बाबू ऑयल स्पेलर के बाबू पुत्र मेंहदी से सरसों के तेल का एक नमूना लिया गया और गुणवत्ता के संदेह पर लगभग 15 किलोग्राम सरसों का तेल सीज किया गया।मिलक स्थित सकलेनी कान्फेक्शनरी के इकरार पुत्र इफ्तेयार से फ्लेवर्ड जेली और नमकीन का एक-एक नमूना लिया गया और गुणवत्ता के संदेह पर आठ किलोग्राम नमकीन को सीज किया गया। छोटे पुत्र बदलू की दुकान से बेसन का एक नमूना लिया गया।मिलक मोहम्मद बक्श स्थित साबिर की दुकान से मैदा का एक नमूना लिया गया और वसीम पुत्र सलीम मोहम्मद की दुकान से लौंज मिठाई का एक नमूना लिया गया तथा लगभग 10 किलोग्राम दूषित मिठाई नष्ट करायी गयी।इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल नौ नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेंगे। इस दौरान जिले के दुकानदारों ने आरोप लगाया कि टीम द्वारा एक धर्म विशेष के दुकानदारों को टारगेट किया जा रहा है। जबकि अन्य दुकानदार नकली व मिलावटी खाद्य पदार्थ तथा पेय पदार्थों को धड़ल्ले से बेच रहे हैं। उन दुकानदारों पर अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  वीरेन्द्र सिंह कुशवहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र यादव, अशोक कुमार, राहुल शुक्ला, अज़रा बी मोहम्मद उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. खाद्य अधिकारी आम जन की सेहत का ध्यान रखते हुए कार्यवाही कर रहे हैं
    अब
    यदि एक समुदाय विशेष की बात की जा रही है तो बता दें कि उस समुदाय से 95% उसी समुदाय के लोग ज्यादा खरीदते हैं तो यदि बो गलत कर रहे हैं तो बो अपने सौदे के लिए ही दुश्मनी कर रहे हैं और यदि कुछ गलत निकलता है तो अपने सज के साथ विश्वास घाट के लिए कठोर दंडिलना चाहिए

    जवाब देंहटाएं

EDITOR PICK

Rampur News: मदिरा दुकानों की ई लाटरी में रसूखदारों की उम्मीदों पर फिरा पानी, जिले के लोगों को मिला रोजगार