मिलक की ईदगाह में नमाज के दौरान मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ के लिए एक साथ हजारों हाथ उठे। इसके बाद लोगों ने गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद दी। नगर स्थित ईदगाह में ईद-उल-फितर के मौके पर ईद की नमाज सुबह 8:30 बजे कारी नजफ अली ने अदा कराई, खुतबा सुना और मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।ईदगाह के अलावा नगर के मोहल्ला नसीराबाद,ग्रामीण क्षेत्र के खाता नगरिया, लोहा, जालिफ नगला, धर्मपुरा, नयागांव, इस्लामनगर परम, क्रमचा, इस्लाम नगर, क्योंरार, निस्वी भैंसोड़ी आदि गांवों मे भी शांतिपूर्ण रूप से नमाज संपन्न हुई। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी इस अवसर पर जामा मस्जिद के इमाम याकूब वाहिदी, सदर सलीम मलिक, इकरार हुसैन, पालिका अध्यक्ष पति कुमार नरेंद्र सिंह गंगवार, कौशल सक्सेना, सुरेंद्र शर्मा, रामप्रकाश सेठ, जमील कादरी, हाजी सईदुल रहमान, अकील अहमद आदि थे।सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह परिहार, प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह, कस्बा इंचार्ज मुकेश कुमार सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ