Rampur News: हैरिटेज एकेडमी में एसपी ने विद्यार्थियों को दिया सफलता का मूल मंत्र


हैरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों  को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को सफलता के मूल मंत्र दिए। शनिवार को मिलक के हाइवे स्थित हेरिटेज चिल्ड्रेन एकेडमी में परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्या सागर मिश्र,नायव तहसीलदार मिलक अंकित कुमार अवस्थी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिलक राजवीर सिंह परिहार, क्योरार गांव के पूर्व ग्रामप्रधान गजेन्द्र शंकर पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार, दीक्षित डीग्री कॉलेज के संस्थापक जागेश्वर दयाल दीक्षित, संचालक विकास दीक्षित,हैरिटेज एकेडमी के संस्थापक गंगाशंकर पांडे, प्रबंधक मनोज पाण्डेय, प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे, तथा को-ऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर, माल्यार्पण एवं पुष्प अर्जित कर किया। इस अवसर पर एसपी विद्या सागर मिश्र ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के उपरांत कहा कि किसी को मायूस होने की आवश्यकता नहीं है। आज इनकी बारी है तो कल आपकी ही बारी आने वाली है। बच्चों का आकलन परीक्षा में प्राप्त किए गए मार्क्स से नहीं किया जा सकता। बल्कि बच्चों के द्वारा की गयी मेहनत से ही उनका सही आकलन होगा। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को घर पर अपने साथ पढ़ने के लिए जरूर बैठाएं। प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत व समर्पण की भावना से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को यह भी जानकारी दी कि मार्च 2025 तक विद्यालय एक 500 व्यक्तियों की क्षमता का हाल अभिभावकों के नाम करने जा रहा है जिसमें आगामी सत्र में होने वाले सभी कार्यक्रम बिना योगदान के किए जा सके। संस्थापक गंगा शंकर पांडे ने भी बच्चों और अभिभावकों की प्रशंसा में कहा कि प्रशंसा और प्रोत्साहन से छात्रों की प्रतिभा निखरती है और वे भविष्य में बड़ी सफलताएँ हासिल करते हैं। प्रबंधक मनोज कुमार पांडे ने समस्त अभिभावक, मीडिया और रामपुर प्रशासन का सहृदय धन्यवाद दिया और कहा आज उनके सहयोग से विद्यालय, समाज व पूरा रामपुर जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है। समारोह के दौरान शिक्षा, खेल, कला एवं अन्य सह-शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को परीक्षा में प्रथम स्थान ,द्वितीय स्थान, व तृतीय स्थान प्राप्त किए गए छात्रों को मंच पर बुलाया गया और उन्हें अतिथियों के द्वारा उपहार तथा परीक्षा परिणाम पत्र दिए गए। मोमेंटो और सर्टिफिकेट पाकर विद्यार्थी खुश व उत्साहित दिखे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं में कक्षा नर्सरी से प्रथम जयंत, द्वितीय शिवांश, तृतीय अंश, कक्षा एलकेजी से प्रथम अनन्या पांडे, द्वितीय अयनांश रस्तोगी, तृतीय आरु, कक्षा यूकेजी से प्रथम समर्थ मिश्रा, द्वितीय अशमीरा नाज़, तृतीय मंशा प्रवीण, कक्षा एक से प्रथम स्थान क्रिस्टी, द्वितीय स्थान अरहम हुसैन और कृतिका तिवारी, तृतीय स्थान अव्या और स्पर्श, कक्षा दो से प्रथम स्थान अर्पिता यादव, द्वितीय स्थान मृत्युंजय सिंह, तृतीय स्थान हिफ़्ज़ान, कक्षा तीन से प्रथम गौरी गंगवार, द्वितीय प्रतीक कुमार, तृतीय श्रद्धा, कक्षा चार से प्रथम मनस्वी गुप्ता, द्वितीय सान्वी तिवारी, तृतीय प्रिंस पांडे, कक्षा पांच से श्रुति सक्सेना, द्वितीय दीपांजलि, तृतीय आराध्या और अवनी गंगवार, कक्षा छह से प्रथम अनंत शंख्यधर, द्वितीय सोनाक्षी, तृतीय सोनाक्षी, कक्षा सप्तम से प्रथम स्थान नव्या पांडे, द्वितीय स्थान आरोही तृतीय स्थान अंशिका पांडे, कक्षा आठवीं से प्रथम स्थान अनंत पांडे, द्वितीय स्थान सिद्धार्थ कुमार, तृतीय स्थान आयुष प्रताप सिंह, कक्षा नौ से प्रथम स्थान आकर्ष, द्वितीय स्थान लविश,तृतीय स्थान मानसी गोस्वामी और कक्षा ग्यारवीं से प्रथम स्थान इशिता सक्सेना, द्वितीय स्थान रिदम गंगवार और तृतीय स्थान भूमिका और विनय सिंह ने प्राप्त किया।इसी के साथ अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को नैतिकता, बुद्धिमत्ता और जीवन में सफल होने के लिए अपने अनुभव शेयर किये और विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक ज्ञान से सरावोर किया। को-ऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा  ने कहा कि अध्यापक- अध्यापिका ऐसे दीपक की तरह हैं जो खुद जलकर विद्यार्थियों को ज्ञान का प्रकाश देते हैं। इसके साथ उन्होंने सभी का धन्यवाद किया।कार्यक्रम का संचालन ममता सिंह, बिनोद कुमार, तनु पांडेय तथा अक्ष पांडेय ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : भारतीय किसान यूनियन (भानु) का डीएफओ कार्यालय पर बेमियादी धरना शुरू