यूपी में भाजपा सरकार के 8 बर्ष तथा केंद्र सरकार के 10 बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।सरकार द्वारा रामपुर के नुमाइश मैदान में भी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें भाजपा सरकार द्वारा लागू योजनाओं से संबंधित सभी सरकारी विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं। आज प्रदर्शनी का अंतिम दिन है। निर्देशानुसार आज रामपुर जिले की सभी तहसील स्तर पर भाजपा के जनप्रतिनिधि योगी व मोदी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की आमजनमानस को उपलब्धियां बतायी जा रही हैं तथा मीडिया के माध्यम से उन्हें प्रसारित किया जा रहा है। इसी क्रम में 38 मिलक विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक राजबाला द्वारा मिलक ब्लॉक में पहुंचकर योगी व मोदी की भाजपा सरकार की उपलब्धियां बतायी जानी थीं लेकिन आश्वासन के बाद भी विधायक राजबाला मिलक नहीं पहुंची। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य समाजसेवी उनका इंतजार करते रहे। विधायक राजबाला के मिलक नहीं पहुंचने पर उपस्थित लोगों में आक्रोश फैल गया। आनन फानन में ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार को सरकार की उपलब्धियां बताए जाने का आग्रह किया गया। ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार ब्लॉक पहुंचीं तथा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की उपलब्धियां उपस्थित जनसमूह को बतायीं। कहा कि क्षेत्र की नहाल नदी बर्षों से पानी का संचालन नहीं हो रहा था।जिस पर लोगों ने जगह जगह अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। बृहद रूप से नहाल नदी को कब्जा मुक्त कराकर उसे पुनः जीवित किया जा रहा है। जिससे करीब 28 गांवों के किसानों को फसल सिचाई हेतु लाभ मिल सकेगा। क्षेत्र के तिराहा गांव में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा चुका है। स्टेडियम में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा निखरेगी। बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा संचालित आयुष्मान योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों का मुफ्त में इलाज हो चुका है। यह सरकार की अभूतपूर्व उपलब्धि है। योजना के अंतर्गत अब इलाज के अभाव में गरीब लोगों की जाने नहीं जा सकेगीं। इस अवसर पर बीडीओ धीरेन्द्रपाल सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष ममता अत्रि, एडीओ पंचायत जगरूप सिंह, रजनीश पटेल, नरेंद्र पटेल, सभी ग्राम सचिव व भारी संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।speach of archna gangwar on bjp goverment
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ