कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद में चंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़िता ने सीएम व एमपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। क्षेत्र के परम गांव निवासी चंद्रकली ने पुलिस अधीक्षक रामपुर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में लिखा कि उसके पड़ोस में रहने बाले फूलचंद ने उसके पति तुलाराम से नब्बे हजार रुपये (40 हजार ऑनलाइन व 50 हजार रुपये नगद) उधार लिए थे। उधार के रुपये मांगने पर फूलचंद व उसके पुत्र टालमटोल कर देते हैं। बुधवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे वह कूड़ा डालने गयी थी। उधार के रुपये मांगने पर रंजिश बनाये बैठे फूलचंद व उसके पुत्र चिरौंजी व कपिल ने कूड़ा डालने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया तथा जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में उसका पति तुलाराम गंभीर रूप से तथा वह व उसके जेष्ठ का पुत्र सुरेंद्र भी चोटिल हो गए। घटना की शिकायत करने वह कोतवाली मिलक पहुंची तथा कानूनी कार्रवाई हेतु शिकायती पत्र दिया था। बापस घर लौटने पर उक्त लोग पुनः उसके घर में घुस आए तथा कहा कि तुमने हमारे खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यदि शिकायत बापस नहीं ली तो उसके परिवार बालों को जान से मार देंगे तथा बीच चौराहे पर उसके साथ अभद्रता करेंगे। पीड़िता ने एसपी व मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई है तथा सुरक्षा की मांग की है। शिकायती पत्र पर पुलिस ने बृजलाल व फूलचंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ