यूपी में भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रामपुर शहर स्थित नुमाइश ग्राउंड परिसर में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का गुरुवार को अंतिम दिन है। इस अवसर पर जिले के प्रभारी चौधरी राजा वर्मा रामपुर पहुंचे। रामपुर पहुंचने पर भाजपा के नवयुक्त युवा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने भाजपाइयों के साथ जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा का प्रथम बार रामपुर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया।पुष्प वर्षा के साथ सभी ने पटका पहनकर उनका अभिनंदन किया, रिवरसाइड होटल, जीरो प्वाइंट पर स्वागत के पश्चात, जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी सभी कार्यकर्ताओं के साथ पंडित दीनदयाल पार्क पहुंचे जहां दीनदयाल की प्रतिमा माल्यार्पण कर उनको नमन किया।इसके बाद शहर के हाइवे स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचकर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। प्रभारी का काफिला नुमाइश ग्राउंड पहुंचा। जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार और जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा ने प्रदर्शनी में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया तथा प्रदेश सरकार की 8 साल की उपलब्धियां बतायीं। नुमाइश ग्राउंड के बाद राजा बर्मा का काफिला चमरूआ ब्लॉक पहुंचा तथा ब्लॉक में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस बोलते हुए जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा ने कहा कि होली के मद्देनजर संभल के सीओ अनुज चौधरी ने जो कहा वह कुछ भी गलत नहीं था।वह व्यक्ति अर्जुन अवॉर्ड सम्मानित है। सीओ ने समाज के भेदभाव को खत्म करने वाली बात कही।अगर मुस्लिम समाज के हिन्दू समाज को सिवइँया खिलाना चाहता है तो इसमें एकदूसरे की गुजिया और सिवइँया खाने में एतराज नहीं होना चाहिए। इससे आपसी प्रेम बढ़ेगा। इस बात को विपक्षी तोड़ मरोड़ के पेश कर लोगों को गुमराह कर रहा है। बार-बार किसी व्यक्ति की जाति को आगे करके जातिवाद फैलाना, यह विपक्ष के खून में है, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल पर जुवानी हमला करते हुए राजा वर्मा ने कहा कि इनकी मानसिकता आज भी नहीं बदली।अधिकारियों से गलत काम कराना और उन पर दबाव बनाना यह उनकी फितरत है।।लेकिन उन्हें यह बात समझ लेनी चाहिए वर्तमान में प्रदेश में योगी की सरकार और केंद्र में मोदी की सरकार है जो कि पूरे देश से जातिवाद खत्म करना चाहती है।कहा कि सपा सरकार में जो मुजफ्फरनगर के जाटों के साथ हुआ उसका जिम्मेदार कौन था?? सबसे ज्यादा जाटों का उत्पीड़न सपा सरकार में हुआ।भाजपा सरकार में जाटों को सम्मान मिला है। कार्यक्रम में जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, सतनाम सिंह, जिला उपाध्यक्ष जगपाल यादव, मोहन कुमार लोधी, संजय चौधरी, देवकरन गंगवार, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, ऋषि पांडे, पारुल अग्रवाल, शकुंतला लोधी, संजय पाठक, अजय बाबू गंगवार, अंकुश चौधरी, कृष्ण अवतार लोधी, अवधेश शर्मा, विक्रम सिंह, कमल लोधी, कांता प्रसाद लोधी, अनु सक्सेना, राजू सुमन, देवेंद्र सिंह सैनी, अजीत गौतम, सतपाल दिवाकर, मनीष लोधी, शंकर सैनी, अमित दिवाकर, आकाश सक्सेना, अरिजीत सक्सेना, योगेंद्र गंगवार, अमित गंगवार, रघुवीर गंगवार, महेंद्र मौर्य, पवन शर्मा, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ