मिलक में बदलते मौसम ने नगर में होने बाले श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के कार्यक्रम पर पानी फेर दिया। खराब मौसम के कारण आयोजकों को महोत्सव कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। मिलक नगर के रामलीला मैदान में आज यानी शनिवार को 11 वां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की तैयारियां जोरों पर थीं। आज होने बाले महोत्सव से पहले शुक्रवार को निशान यात्रा निकाली गई थी। महोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी थीं। महोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर नगर का अम्बेडकर पार्क चौराहे को भव्य रूप से सजाया गया था तथा पटवाई मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक प्रकाश की तथा वाहनों को खड़ा करने की उचित व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में गायक कलाकारों के पहुंचने की ही देर थी कि दोपहर साढ़े तीन बजे अचानक मौसम ने करवट ली तथा बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ आधे घंटे तक बारिश व ओलावृष्टि हुई। जिस कारण कार्यक्रम स्थल में पानी भर गया और सज रहे दरबार की व्यवस्था बिगड़ गयी। आनन फानन में आयोजकों द्वारा महोत्सव को रद्द करने का निर्णय लिया गया। आयोजकों ने बताया कि शनिवार को होने बाले श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव अब 24 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ