Rampur News: मिलक पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री, भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत

प्रदेश के भाजपा सरकार के 8 बर्ष व केंद्र सरकार के 10 बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामपुर के नुमाइश ग्राउंड में 3 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रर्दशनी में विभिन्न विभागों के द्वारा भाजपा की यूपी सरकार की उपलब्धियां बतायी जाएंगी। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की पूर्ण तैयारियां कर ली हैं। मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर कार्यक्रम का आरम्भ करेंगे। आज सोमवार को प्रभारी मंत्री रामपुर पहुंच रहे हैं। रामपुर जिले में उनके भव्य स्वागत कार्यक्रम जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार के नेतृत्व में रखा गया है। कुछ ही देर में प्रभारी मंत्री मिलक पहुंचने बाले हैं। रामपुर जिले के हजारों भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार के साथ क्योरार गांव के पास उनका स्वागत करने लिए भाजपाई खड़े हैं। उनके आने का इंतजार कर रहे थे।जेपीएस राठौर के क्योरार गांव पहुंचते ही जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट एंव फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया इसके बाद उनके स्वागत करने को भाजपाइयों में होड़ मच गई। प्रभारी मंत्री को खुली जीप में बैठाया गया तथा उनके नगर आगमन पर जमकर ढोल नगाड़े बजाए गए  तथा जमकर आतिशबाजी की गई। प्रभारी मंत्री का काफिला धीरे धीरे नगर के तीन बत्ती चौराहे की तरफ बढ़ रहा है। जहां एकत्रित हुए भाजपा नेता उनका इंतजार कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

📰 Rampur News: जीएसटी के नियमों से परेशान उद्योगपति, मंथन बैठक में जताई चिंता 💼