शादी तय होने के पश्चात शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने व दहेज में क्रेटा कार की मांग पूरी न होने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने बाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना केमरी क्षेत्र की रहने बाली एक युवती का निकाह मिलक खानम थाना क्षेत्र के दरजीपुरा गांव निवासी इब्ने अली के साथ तय हुआ था। निकाह से पूर्व इब्ने अली ने उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसके अश्लील फोटो व वीडियो मोबाइल से बना लिए। जब निकाह की तारीख नजदीक आयी तो इब्ने अली व उसके परिवार बालों ने दहेज में क्रेटा कार की मांग कर दी। मांग पूरी न करने पर इब्ने अली ने निकाह से इंकार कर दिया। युवती व उसके परिजनों ने निकाह का दबाब बनाया तो इब्ने अली ने युवती के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली। जिस कारण युवती दहेज के दलदल में फंस गयी। युवती ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए इब्ने अली, बन्दे अली , परवीन,नदीम,गुलशन,शहनाज निवासी ग्राम दर्जीपुरा थाना मिलक खानम, नासिर निवासी ग्राम दवका थाना शहजादनगर, इरफान निवासी ग्राम माटखेडा थाना मिलक खानम, तथा शमीम जहाँ के खिलाफ थाना केमरी में दिनांक 26 मार्च 2025 को दहेज प्रथा एंव अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी इब्ने अली को प्राइवेट बस अड्डा कस्बा केमरी से गिरफ्तार कर लिया। अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। वहीं पटवाई थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म करने बाले आरोपी विमल यादव निवासी ग्राम पटवाई थाना पटवाई को भी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ