भाजपा ने हरीश गंगवार को रामपुर का जिलाध्यक्ष बनाकर जिले के युवाओं को नायाब तोहफा दे दिया। हरीश गंगवार के जिलाध्यक्ष बनने से जिले के युवाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के युवा नेता हरीश गंगवार के जिलाध्यक्ष बनने से खासकर रामपुर जिले के युवाओं में जोश है। भाजपा के नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष जिस गांव जाते हैं या जहां भी उनका भ्रमण कार्यक्रम होता है। हरीश गंगवार को देख वहाँ के युवाओं में एक ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है। जिलाध्यक्ष के स्वागत को युवाओं में खास होड़ लगी रहती है। युवाओं के इस जोश को देखकर आभास होता है कि आगामी चुनावों में हरीश गंगवार रामपुर जिले में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। जो कि भाजपा के लिए एक वरदान सावित होगा। देखा गया कि शुक्रवार को हरीश गंगवार ने मिलक क्षेत्र के लखीमपुर भीका, सिहारी व डांडिया चौराहे का भ्रमण किया तथा शनिवार को रामपुर शहर स्थित अगपुर गांव सहित कई गांवों का भ्रमण किया। इसके बाद मिलक क्षेत्र के खानपुर गांव के साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के निवास स्थान पर भ्रमण किया। इस दौरान उनके जुलूस व कार्यक्रमों में भारी तादात में युवाओं की संख्या देखने को मिली। वर्तमान में कहावत है कि वर्तमान के युवा देश का भविष्य तैयार कर रहे हैं। वो दिन अब दूर नहीं होगा जब रामपुर के युवा रामपुर जिले का भविष्य तय कर रहे होंगे। भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने इन दो दिनों जिले में घर-घर संपर्क अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। भ्रमण के दौरान आमजनमानस तथा उनके प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर पिछले 8 वर्षों से चल रही भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता के बीच विस्तार से रखा रहे हैं। जिसमें खासकर युवा ज्यादा प्रभावित दिखाई दे रहे हैं। जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न उपलब्धियां का वर्णन करते हुए लोगों से उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं तथा उनकी समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।ग्रामीणों से बात करते हुए उन्हें जानकारी दे रहे हैं कि प्रदेश सरकार की चल रही विभिन्न योजनाएं जैसे की सोलर पैनल के माध्यम से बिजली का बिल काम करना,किसान सम्मान निधि, प्रत्येक बर्ष फसल की एमएसपी बढ़ाना सरकार की ऐसी योजनाएं है जो कि आमजनमानस के लिए वरदान सावित होंगीं। कई फसलें तो ऐसी हैं जिनका रेट भाजपा सरकार में दुगना हुए हैं। जिससे किसानों को बड़ा लाभ पहुंचा है। यदि देश का किसान खुश, तो प्रदेश खुश, और जब प्रदेश खुश तो पूरा देश खुश रहेगा। किसानों के लिए गांव गांव सड़कों के निर्माण का कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री सड़क योजना ने किसी भी गांव को छोड़ा नहीं है। भ्रमण कार्यक्रम में टेकचंद गंगवार, देवकरण गंगवार ,भागीरथ गंगवार, सत्य प्रकाश कुमार, अजय बाबू गंगवार, राजीव गंगवार, सीताराम सागर ,भोपाराम मौर्य, योगराज कश्यप ,कृष्णपाल गंगवार ,हरपाल गंगवार, रघुवीर सिंह, परमेश्वरी लाल,जगलाल,नीतीश कुमार, शांति स्वरूप यदुवंशी, योगेंद्र गंगवार, देवराज गंगवार, अमित गंगवार, मुकेश कुमार, दुर्गेश गंगवार,आदि भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ