रामपुर में तैनात पुलिस कांस्टेबल ने सरकारी रायफल से अपनी ठोड़ी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल की आत्महत्या से पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। कांस्टेबल की आत्महत्या को लेकर पुलिस के अधिकारी हर पहलू से जांच कर रहे हैं।फिलहाल अधिकारियों को मृतक सिपाही के परिजनों के पहुंचने का इंतजार है। बुलंदशहर निवासी 25 बर्षीय अंकित का बर्ष 2018 में यूपी पुलिस भर्ती में चयन हुआ था। वर्तमान में अंकित रामपुर जिले के टांडा थाने में तैनात था। रविवार को बार्षिक अभ्यास के दौरान अंकित साथियों के साथ रामपुर के सीआरपीएफ सेंटर गया था। अभ्यास के बाद अंकित साथियों के साथ थाने लौट आया। उसके बाद सायं सैट बजे जब टांडा पुलिस गश्त को निकली तो अंकित ने सरकारी रायफल से अपनी ठोडी में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर दौड़े अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर देखा तो अंकित का भेजा उड़ा हुआ था तथा वह नीचे गिर हुआ था। जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना से पूरे थाने में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गयी। मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारियों ने शव को कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने घटना की सूचना मृतक सिपाही के परिजनों को दे दी है। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि सिपाही ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस हर पहलू से इसकी जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के परिजनों के रामपुर पहुचने का इंतजार है उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।मृतक सिपाही अविवाहित तथा दलित समाज से था।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ