Rampur News: अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन, अम्बेडकर पार्क की मरम्मत की मांग की


सोमवार को अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के जिला प्रवक्ता एडवोकेट सत्यपाल सिंह बादल ने अम्बेडकर अनुयायियों के साथ एडीएम हेम सिंह को डीएम रामपुर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के लिखा है कि 14 अप्रैल 2025 को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा साहेब की शोभा यात्रा एवं अम्बेडकर पार्क में सभा का आयोजन 14 अप्रैल 2025 को  संघ के द्वारा भव्य रूप से मनायी जाएगी। बहुत ही खेद के विषय है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब की मूर्ति के ऊपर बनी छतरी की क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसकी मरम्मत कराया जाना अति आवयश्क है।ज्ञापन में पार्क में जगह जगह मिनी हाईमास्ट लगाने, पार्क की रंगाई व पुताई,पार्क के मेन गेट  बाबा साहेब डा० अम्बेडकर पार्क लिखवाने,पार्क में लगे बिजली के पोल पर बल्ब जो निकाल लिये गये हैं उन्हें लगा कर प्रकाश की व्यवस्था कराए जाने, पार्क में शीतल जल की व्यवस्था कराए जाने ,14 अप्रैल 2025 से एक दिन पूर्व तथा एक दिन पश्चात विशेष रुप से सफाई व्यवस्था कराए जाने,पार्क में बने शौचालय की सफाई व्यवस्था कराए जाने तथा पार्क के मेन गेट पर लगने बाले ठेले स्थायी रूप से हटाए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: पार्लियामेंट्री मस्जिद में रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने मुकम्मल किया कुरान-ए-पाक, अमन-चैन के लिए मांगी दुआ 🕌🤲