रामपुर शाहबाद तहसील मे शनिवार को अवकाश के कारण संपूर्ण समाधान दिवस सोमवार को डी एम की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।शाहबाद तहसील परिसर में आयोजित तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता सुंयुक्त रूप से जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने की संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र 35 शिकायतें आईं जिनमें से 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। बाकि शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंन्धित विभागों के अधिकारियों को शिकायतीपत्र सौंप दिए गए जिलाधिकारी द्वारा उन्हें शीघ्रता शीघ्र निस्तारण के सख्त निर्देश दिए गए हैं।पत्रकारों की सुरक्षा हेतु एक ज्ञापन पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन शाहबाद द्वारा डी एम को सौपा गया पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की गई।साथ ही ज्ञापन के जरिये पत्रकारों के लिऐ प्रेस भवन की माँग की गई है। तुरन्त डी एम ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निदेंशित किया गया कि पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के लिए एक क्लब की स्थापना कराएं । जिलाधिकारी के आश्वासन पर पत्रकार संगठन की काँछे खिल गई नगर पंचायत द्वारा आवंटित की गई कुछ दुकानों के लाभार्थियों ने उन्हें विक्रय कर लिया जो नियमाविरुद्ध है उन पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को दिए हैं।इसके पश्चात जिलाधिकारी ने एस डी एम न्यायालय,व तहसीलदार न्यायालय के साथ-साथ रिकॉर्ड रूम आर के का भी निरीक्षण किया,जिसमें पाई गई आंशिक कमियों को दूर करने के निर्देश दिये। संपूर्ण समाधान दिवस में एस डी एम हिमॉशू उपाध्याय तहसीलदार राकेश चन्द्रा,सी ओ,सुश्री हर्षिता सिंह,ई ओ पुष्पैन्दर सिह राठौर,जिला चिकित्साधिकारी एसपी सिंह,चिकित्साधिक्षक शाहबाद मोहित कुमार रस्तोगी कोतवाल पकंजपन्त सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ