जालिफ नगला में मात्र 20 रुपये को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने सात लोगों पर लकड़ी के पटलों से जानलेवा हमला बोल दिया। हाइवे पर दबंगों द्वारा निहत्थों पर बरसाए गए पटलों की वीडियो वायरल हो गयी। जिससे हिन्दू संगठनों में आक्रोश पनप गया। अस्पताल व कोतवाली में एकत्रित हुए हिन्दू संगठन के लोगों ने पुलिस को घेर लिया तथा दबंगों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई व उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। हादसे में सभी घायलों को मिलक के सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन को हायर सेंटर रेफर किया गया तथा चार घायलों को उपचार हेतु भर्ती कर लिया गया। वायरल वीडियो को देख हरकत में आयी पुलिस ने तत्काल घटना स्थल का रूख किया तथा घटना स्थल का जायजा लिया। घटना स्थल पहुंचे सीओ राजवीर सिंह परिहार का पीडब्ल्यूडी की करीब आधा बीघे जमीन पर किये अवैध अतिक्रमण देख पारा चढ़ गया। उन्होंने दबंगों के दोनों कृत्यों को जिला प्रशासन से अवगत कराया। मामले को गंभीर देखते हुए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्देश के बाद एसडीएम सुनील कुमार तहसील प्रशासन के साथ मौके पर पहुंच गए। उधर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व अवर अभिंयता भी पहुंच गए। एसडीएम व सीओ ने सगीर के द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया। तत्काल मिलक पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को जेसीबी व पालिका कर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए। मौके पर अधिकारियों तथा पुलिस फोर्स की भीड़ व जेसीबी देख आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ गया। एसडीएम व सीओ के आदेश के बाद सगीर अहमद के अवैध साम्रज्य पर जेसीबी ने जैसे ही गर्जना शुरू किया तो सगीर अहमद के घर बालों ने रोना बिलखना शुरू कर दिया तथा जीसीबी के तरफ दौड़ना शुरू कर दिया। महिलाओं और बच्च को जेसीबी की तरफ आता देख पुलिस के हाथपांव फूल गए। पुलिस द्वारा सभी को खदेड़ा गया तथा घरों में कैद रहने को कहा। पीडब्ल्यूडी की जमीन में अवैध रूप से लगी आटा चक्की, परचून की दुकान, शटरिंग के सामान तथा टीन सेड को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। मिलक में प्रशासन द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से दबंगों के होश फाख्ता हो गए। प्रशासन की कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी।जिसकी क्षेत्रबासियों ने जमकर प्रसंशा की।
The Menu of this blog is loading..........
1 टिप्पणियाँ
Very good
जवाब देंहटाएं