रामपुर शाहबाद नगर के नालापार से सभासद शप्पू खॉ के नेत्रतव मे होली चौपाई जलूस निकालकर शिव मन्दिर पहुँचे भक्त।
शाहबाद मे रंग के पर्व होली का जलूस पुरानी परम्परा के तहत निकाला गया नगर के मौ० कस्सावान मैन बजार से होकर लक्खी बाग स्थित शिव मन्दिर पहुँचा पूजा अर्चना की गई इस दौरॉन भारी फोर्स तैनात रही। यह चौपाईयाँ होली के अगले दिन नगर के विभिन्न स्थानों से गुलाल व रंगों की बौछार करते चौपाइयां निकाली गईं जिसमें डी जे की धुनों पर पुरुष,व महिलाएं बालक-बालिकाएं होली के होलियारे गाते हुए नाचते-झूमते एक दूसरे पर गुलाल उड़ाते हुए मुख्य मार्ग से निकले और चंदौसी रोड पर लक्खी बाग स्थित बड़े शिव मंदिर पर जाकर एकत्रित हुए और जमकर एक दूसरे पर रंग डालकर जोश और उत्साह के साथ होली का पर्व मनाया। मोहल्ला नालापार के वार्ड सदस्य सदाकत उर्फ शप्पू खॉ के नेत्रतव मे चौपई जलूस निकाला।इधर मोहल्ला बरनवाल,मोहल्ला हाकीमान, फर्राशान,मंगोली व भीतरगांव आदि मौहल्लो से चौपाइयां जलूस निकाला गया।
0 टिप्पणियाँ