बुधवार को भाजपा के नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार मिलक पालिकाध्यक्ष दीक्षा गंगवार के आवास पर पहुंचे। जहां पालिकाध्यक्ष दीक्षा गंगवार व भाजपा नेता कुंवर नरेंद्र गंगवार ने पालिका सभासदों के साथ हरीश गंगवार का शाल उड़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष को नवीन दायित्व की बधाई दी तथा राजनैतिक कैरियर में नित नए आयाम स्थापित करने की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर हरीश गंगवार ने मौजूद पालिका सभासदों के साथ उनके वार्डों में आमजनमानस की समस्याओं को लेकर चर्चा की। करीब आधा घंटे तक चली राजनीतिक चर्चा के बाद हरीश गंगवार ने सभी से उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आव्हान किया कहा कि वह हर कदम पर भाजपा के कार्यकर्ता का साथ खड़े रहने को सदैव तत्पर हैं। किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता पार्टी की नींव होती है जिन्हें मजबूत करने के लिए हरसंभव कोशिश जारी रहेगी। इस अवसर पर चंद्रभान मित्तल, बसंत कुमार एडवोकेट, सभासद गोपेश्वर गंगवार, शांति स्वरूप गंगवार, भूकंलाल राठौर जलज गुप्ता अमरजीत सिंह माटा, प्रखर बशिष्ठ, अमरीश बाबू, सत्या रुहेला आदि सभासद मौजूद रहे।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ