Rampur News: सरकारी स्कूल में दी गयी भावभीनी विदाई, सम्मनित हुए बच्चे

गुरुवार को पूर्व माध्यमिक लालपुर कलां विकास खंड सैदनगर में कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा वर्ष भर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।छात्र उपस्थिति प्रतिशत में कक्षा 6 में प्रथम पायल, द्वितीय दीपिका तृतीय मनोज।कक्षा 7 की पंछी प्रथम, द्वितीय रजनी, तृतीय रेनू कक्षा 8 में प्रथम अंकुर, द्वितीय सौरभ ,तृतीय लकी, दो सत्र परीक्षाओं तथा एक बार अर्धवार्षिक रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 6 में प्रथम साधना, द्वितीय दीपिका, तृतीय रागनी। कक्षा 7 में प्रथम पंछी द्वितीय रेनू और तृतीय पायल। कक्षा 8 में प्रथम अर्जुन, द्वितीय  सौरभ तृतीय अंकुर, चार्ट क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 6 में रागिनी, साधना, दीपिका प्रथम, द्वितीय प्रिया, पायल ,तृतीय अनुराग ,विक्की मनोज, राज , कक्षा 8 में प्रथम पंछी, द्वितीय रेनू, तृतीया रजनी रही।अभ्युदय शैक्षिक एवं खेल  प्रतियोगिता, ऊंची कूद में बालक वर्ग में लकी प्रथम, सूरज द्वितीय, अंकुर तृतीया। बालिका वर्ग में पंछी प्रथम, द्वितीय रेनु,तृतीया रजनी। लंबी कूद में लकी प्रथम, द्वितीय सूरज और तृतीया सौरभ, बालिका  वर्ग  में रजनी प्रथम, द्वितीय  रेनु ,पंछी तृतीया। तीन दिवसीय आवासीय स्काउट गाइड  रैली में पूर्व मा विधालय लालपुर कलां स्काउट विंग प्रथम, गाइड विंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिनमें अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। दीपक खण्डेलवाल   एसोसिएशन के सौजन्य से रंगोली मंडप निकट गांधी समाधि रामपुर में परिषदीय विद्यालयों / कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8) की अध्यनरत बीपीएल की छात्राओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम रानी टम्टा की उपस्थिति में 100 छात्राओं को बच्चों को सम्मानित किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय की 12 छात्राओं को उक्त योजना का लाभ मिला  विद्यालय मे वर्ष भर की उपलब्धियों पर भी बच्चों, अभिभावकों तथा विद्यालय स्टाफ के   समक्ष साझा किया गया। वर्ष भर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 24 छात्र- छात्राओं को भेंट कर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधान अध्यापक रामबहादुर द्वारा अपनों शब्दों में कहा गया कि विद्यालय को नित ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा तथा कक्षा 8 के  बच्चे जिनका विदाई समारोह किया गया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।इस अवसर पर रेनुबाला सक्सेना(स.अ), छात्र छात्राएं, रसोईया,अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाई व खाद्य दुकानों पर की छापामारी, दुकानदारों ने लगाया भेदभाव का आरोप