Rampur News: सांप्रदायिक नफरती ने डीसीडीएफ के चैयरमेन को दी जान से मारने की धमकी, मंत्री वलदेव औलख को भी नहीं बख्शा

रामपुर में सांप्रदायिक नफरती ने डीसीडीएफ के चेयरमैन को फोन पर धमकाते हुए मुस्लिमों के प्रति ठूंस ठूंस कर नफरत फैलाई तथा जान से मारने की धमकी दी। धमकाने बाले सांप्रदायिक ताकत ने प्रदेश के राज्य मंत्री वल्देव सिंह औलख को भी नहीं छोड़ा तथा दोनों को जल्द ही पद से हटाने की भी धमकी दी। धमकी भरा ऑडियो काल गुरुवार को वायरल हो गया। डीसीडीएफ के चेयरमैन ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जान का खतरा बताते हुये से धमकी देने बाले कालर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बुधवार की शाम करीब सवा सात बजे जिला सहकारी संघ रामपुर के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता निवासी धमोरा के मोबाइल पर 9720030711 मोबाइल नंबर से काल आयी। कॉलर ने अपना नाम प्रवीन गूर्जर हिन्दू जागरण मंच बताया। हालचाल लेने के बाद प्रवीन सुभाष गुप्ता से कहता है कि वह थोड़ा जुल्म मुसलमानों पर भी कर लें। हिंदुओ पर जुल्म क्यों कर रहे हैं। धमकाते हुए कहता है कि वह डीसीडीएफ की जमीन से हिंदुओं को क्यों हटा रहे हैं।यदि हटाना ही है तो मुसलमानों को हटाए और उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त कराए। यदि उसने हिन्दू समुदाय के लोगों को डीसीडीएफ की जमीन से हटाया तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। वह बार बार एक हिन्दू महिला के खोखे को हटाने की बात बरा बार दोहराता है। कहता है कि अगर हिम्मत है तो मुसलमानों से जमीन खाली कराओ उनके मकान ध्वस्त कराओ। हिन्दू किसी भी कीमत पर डीसीडीएफ की जमीन से कब्जा नहीं छोड़ेंगे। वह सुभाष गुप्ता पर मुलसमानों से घूस  लेने का आरोप लगता है तो सुभाष गुप्ता भी उस पर दलाली का आरोप लगाते हैं। जिससे कॉलर प्रवीण गुर्जर भड़क जाता है। कहता है कि उसने हिंदुओ को डीसीडीएफ की जमीन से हटाया तो वह डीसीडीएफ के पद से हाथ धो बैठेगा, राज्य मंत्री वल्देव औलख का नाम लेते हुए कहता है कि उस मंत्री से भी कह देना नहीं तो उसका मंत्री पद भी छिन जाएगा। सुभाष गुप्ता से कहता है कि वह धमोरा का निवासी है तो धमोरा में रहकर ही राजनीति करे, रामपुर शहर में दखल न दे। फोन पर करीब पंद्रह मिनट तक चली वार्तालाप में वह सुभाष गुप्ता व राज्य मंत्री वल्देव सिंह औलख को बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: सांप्रदायिक नफरती ने डीसीडीएफ के चैयरमेन को दी जान से मारने की धमकी, मंत्री वलदेव औलख को भी नहीं बख्शा